महिला DEO से दुर्व्यवहार के आरोप में सेवा-परिषद का धरना:शिक्षक संघ (सियाराम) ने डीईओ के रिश्तेदार पर लगाया अभद्रता का आरोप
महिला DEO से दुर्व्यवहार के आरोप में सेवा-परिषद का धरना:शिक्षक संघ (सियाराम) ने डीईओ के रिश्तेदार पर लगाया अभद्रता का आरोप

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय में हुई घटना को लेकर दो शिक्षक संघ आमने-सामने हैं। मंगलवार दोपहर में जिला कलेक्ट्रेट पर शिक्षक संघ (सियाराम) ने धरना दिया। शाम को राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद के बैनर तले पदाधिकारियों ने धरना दिया। शिक्षक संघ (सियाराम) के विशिष्ट आमंत्रित सदस्य राजकुमार मूंड पर महिला जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सोहू से दुर्व्यवहार और राजकार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया। इससे पहले सुबह शिक्षक संघ (सियाराम) जिला शाखा ने प्रदर्शन कर डीईओ के रिश्तेदार पर मारपीट व नियम विरुद्ध पदस्थापन कराने का आरोप लगाया था।

सेवा परिषद का आरोप : महिला अधिकारी से अशोभनीय व्यवहार
शिक्षा सेवा परिषद के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में लिखा- 6 अगस्त को राजकुमार मूंड डीईओ कार्यालय पहुंचे और शिक्षिका अनुपमा व शिक्षक सुमेर सिंह से संबंधित नोटिस पर विवाद करने लगे। उन्होंने मेज पर मुक्का मारते हुए डीईओ से कहा-“मैं बड़े-बड़े डीईओ को सीधा कर चुका हूं, आपको भी नौकरी करना सिखा दूंगा।”
परिषद के अनुसार- डीईओ संतोष सोहू उस दिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चिड़ावा सीबीईओ कार्यालय और मोहनपुर की चौपाल में जाने के लिए रवाना हो रही थीं। तभी राजकुमार मूंड ने उनका रास्ता रोकने के साथ हाथ पकड़ने की कोशिश की। शोर मचाने पर भी उन्होंने अपशब्द कहे और दुबारा रास्ता रोकने की कोशिश की।
परिषद ने मांग की कि आरोपी के खिलाफ महिला अधिकारी से दुर्व्यवहार और राजकार्य में बाधा डालने के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तुरंत गिरफ्तारी की जाए। साथ ही शिक्षा विभाग के कार्यालयों में अधिकारियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

सुबह धरने पर बैठे थे सियाराम संघ
इससे पहले सुबह राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) जिला शाखा के पदाधिकारी और सदस्य कलेक्ट्री पर पहुंचे और धरना दिया। उन्होंने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और एसपी को भी ज्ञापन दिया। संघ का आरोप था कि जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा झुंझुनूं के कार्यालय में जब वे नियम विरुद्ध पदस्थापनों को लेकर बातचीत कर रहे थे, तभी डीईओ का रिश्तेदार वहां पहुंचा और संघ पदाधिकारी राजकुमार मूंड के साथ मारपीट, धक्का-मुक्की व गाली-गलौज की। आरोप यह भी लगाया गया कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।
संघ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की निलंबित
अध्यापिकाओं को नियमविरुद्ध तरीके से शहर झुंझुनूं में पदस्थापन दिया जा रहा है, जिससे शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है। पदाधिकारियों ने मांग की कि नियम विरुद्ध पदस्थापनों की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
दोनों संगठनों के आरोप-प्रत्यारोप
एक ही दिन में दो धरनों ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सुबह सियाराम संघ ने डीईओ के रिश्तेदार पर हमला करने और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, तो शाम को शिक्षा सेवा परिषद ने उसी संघ के पदाधिकारी पर महिला अधिकारी से दुर्व्यवहार और धमकी देने का आरोप जड़ा।