[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तातीजा में दूसरे दिन जमवाय माता गुदड़ी मेले का आयोजन, कबड्डी प्रतियोगिता रही आकर्षण का केंद्र


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

तातीजा में दूसरे दिन जमवाय माता गुदड़ी मेले का आयोजन, कबड्डी प्रतियोगिता रही आकर्षण का केंद्र

तातीजा में दूसरे दिन जमवाय माता गुदड़ी मेले का आयोजन, कबड्डी प्रतियोगिता रही आकर्षण का केंद्र

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : ग्राम पंचायत तातीजा में जय बाबा भैया सर्व समाज सेवा समिति के सौजन्य से मेले के दूसरे दिन जमवाय माता गुदड़ी का आयोजन हुआ। भक्तों ने जमवाय माता गुदड़ी के धोक लगाई तथा मन्नतें मांगी। ग्रामीण महिलाओं ने मेले में जमकर खरीदारी की। इस दौरान जय बाबा भैया सर्व समाज सेवा समिति तातीजा के सौजन्य से पूर्व सरपंच सांवलराम स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हवलदार नाथू सिंह शक्ति कैंटीन ने बताया कि प्रतियोगिता में तातीजा की तीन, मेहराणा की तीन, देवता बांकोटी व गोरीर सहित कई टीमों ने भाग लिया। उद्घाटन मैच मेहराणा एवं बांकोटी के मध्य खेला गया जिसमें मेहराणा 37 अंकों से विजयी रही। इसके बाद तेज बारिश के कारण प्रतियोगिता रोकनी पड़ी। समिति के सदस्यों ने निर्णय लेकर सभी टीमों को 1100–1100 रुपए का इनाम दिया।इस अवसर पर सतबीर धेदड़, मुकेश कसाना, महेश मुकदम, धूड़ाराम ठेकेदार, रामकुमार चावड़ा, पृथ्वी सिंह, सुभाष कसाना, राजेश कसाना, प्रीतम शर्मा, हंसां कसाना, पृथ्वी चौहान, छोटेलाल तंवर, हवा सिंह, मुकेश खटाना, जीतु ठेकेदार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Related Articles