रतनगढ़ में नकली नोट के साथ युवक गिरफ्तार:आरोपी के पास से मिले 100-100 रुपए के दो नकली नोट, पुलिस कर रही पूछताछ
रतनगढ़ में नकली नोट के साथ युवक गिरफ्तार:आरोपी के पास से मिले 100-100 रुपए के दो नकली नोट, पुलिस कर रही पूछताछ

रतनगढ़ : चूरू जिले में रतनगढ़ पुलिस ने नकली नोट रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान वार्ड एक निवासी गोगराज मेघवाल (20) के रूप में हुई है। एसपी जय यादव के अनुसार शनिवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि पोदार गेस्ट हाउस के पास एक युवक नकली नोट चलाने की कोशिश कर रहा है। सूचना मिलते ही हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा। टीम ने उसे पकड़कर तलाशी ली। आरोपी के पैंट की जेब से 100-100 रुपए के दो नकली नोट बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पुलिस ने नकली नोटों को जब्त कर लिया है। राजलदेसर थानाधिकारी कमलेश कुमार सैनी मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसे नकली नोट कहां से मिले और किसने दिए। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है।