सीकर में 25 साल की महिला से रेप:घर में अकेली देखकर घुसा आरोपी, विरोध करने पर पीटा; वारदात के बाद से फरार
सीकर में 25 साल की महिला से रेप:घर में अकेली देखकर घुसा आरोपी, विरोध करने पर पीटा; वारदात के बाद से फरार
सीकर : सीकर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 25 साल की महिला के साथ रेप और मारपीट का मामला सामने आया है। महिला ने नामजद युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
25 साल की महिला ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि 19 अगस्त की रात वह गांव में अपने बच्चे के साथ घर पर अकेली थी। इसी का फायदा उठाकर गांव का रहने वाला युवक उनके घर में घुसा। जिसने डरा धमकाकर महिला के साथ रेप किया। जब महिला ने इसका विरोध किया तो युवक उसके साथ मारपीट करने लगा। घटना के बाद युवक वहां से फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक नामजद युवक दूध का काम करता है। जो दूध एकत्रित करने के लिए महिला के घर भी जाता था। महिला के अकेले मिलने पर वह फायदा उठाकर घर में घुसा और फिर रेप की वारदात की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।