पूर्व सैनिक संघ प्रदेश अध्यक्ष का चिडावा आगमन पर स्वागत
पूर्व सैनिक संघ प्रदेश अध्यक्ष का चिडावा आगमन पर स्वागत

चिड़ावा : पूर्व सैनिक संघ प्रदेश अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल कमल सिंह रैप्सवाल वह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल सतपाल सिंह कटेवा आज जिले मे आयोजित पूर्व सैनिकों की समस्या समाधान सीवर का दौरा किया इस दौरान चिड़ावा पहुंचने पर पूर्व सैनिक संघ ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास थाकन के नेतृत्व में चिड़ावा में एक निजी होटल में स्वागत किया तथा चिड़ावा के पूर्व सैनिकों के सैनिक भवन के लिए जमीन आवंटन का मुद्दा उठाया जिसका प्रदेश अध्यक्ष ने जल्दी ही समाधान का आश्वासन दिया इस दौरान महासचिव कैप्टन अमरचंद खेदङ ने इंदिरा गांधी कैनाल पर पूर्व सैनिकों के मुरब्बा हेतु 3 लाख बीघा जमीन के जल्दी ही आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने का प्रस्ताव रखा इसका भी प्रदेश अध्यक्ष ने जल्दी ही गवर्नर से मिलकर समाधान का आश्वासन दिया।
इस दौरान जिला लीग संयोजक कर्नल शौकत अली जिला अध्यक्ष कैप्टन ताराचंद नुनिया उपाध्यक्ष कैलाश सुरा सूरजगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन विजयपाल सिंह राठौड़ सूबेदार महावीर सिंह सरपंच खुडाना सूबेदार ओम प्रकाश सरपंच टिटनवाङ रिसलदार मेजर रामकुमार सिंह सूबेदार बालू राम सूबेदार मोहनलाल ओला पूर्व सैनिक सेवा परिषद महासचिव जयसिंह बराला गौरव सेनानी समिति उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद रोहिल्ला कैप्टन प्यारेलाल मीणा सूबेदार जयकरण सिंह जिला सैनिक कल्याण कार्यालय चिड़ावा सूबेदार रोहतास गोदारा नरेंद्र जांगिड़ सूबेदार दिलीप सिंह डांगी हवलदार धर्मवीर जाखड़ जितेंद्र सिंह रामकुमार सुभाष चंद्र हवलदार अरविंद डांगी हवलदार रोहतास थकान सूबेदार जयलाल बांगड़वा सूबेदार मनोज कुमार मुंड हवलदार सुरेंद्र नैन हवलदार शिवकुमार सहित काफी पूर्व सैनिक उपस्थित रहे