[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पुलिस ने जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

पुलिस ने जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान

सरदारशहर : थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि 3 अगस्त को नंदलाल जाट (48) निवासी मीतासर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 1 अगस्त की रात करीब 10:30 बजे वह बीकानेर रोड स्थित कल्याणपुरा फांटा के पास अपनी कैंटीन पर बैठा था। उसी दौरान उसके गांव का ओमप्रकाश मेघवाल शराब के नशे में पिकअप लेकर वहां आया और शराब के लिए रुपये मांगे।

रुपये देने से मना करने पर ओमप्रकाश ने गाली-गलौज की और नंदलाल को जान से मारने की नीयत से पिकअप से टक्कर मार दी। घटना में नंदलाल के दोनों पैर टूट गए जबकि साथ बैठे लालनाथ सिद्ध के हाथ पर चोट आई। मौके पर मौजूद लोगों ने पिकअप रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने वाहन को विद्युत पोल से टकरा दिया और फरार हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूचना पर थाना अधिकारी बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। लगातार दबिश के बाद पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश मेघवाल (39), निवासी मीतासर को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी को भी जब्त किया गया।पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

Related Articles