कामासर राउमावि में भामाशाह अमरी देवी ने बनवाया प्रवेश द्वार
कामासर राउमावि में भामाशाह अमरी देवी ने बनवाया प्रवेश द्वार

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
सरदारशहर : जिले के सरदारशहर तहसील के कामासर राउमावि में स्व. रामचन्द्र मेहरा की 15 वीं पुण्य तिथि पर उनकी धर्मपत्नी अमरी देवी एक भावनात्मक और प्रेरणादायक पहल करते हुए मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण करवाया गया है। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ, विद्यार्थी, ग्रामवासी और अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में श्रद्धा व सम्मान के साथ द्वार का उद्घाटन किया गया।ग्रामीणों ने इस पहल पर कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. रामचंद्र मेहरा का हमेशा से गांव के शैक्षणिक उन्नयन की सोच रही है। उनकी इसी सोच को साकार करते हुए उनके परिवार द्वारा समाज सेवा का यह प्रयास प्रेरणादायी पहल है। यह योगदान आने वाली पीढ़ियों को शिक्षा के प्रति समर्पण और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से प्रेरित करेगा।
इस मौके पर स्व.रामचंद्र मेहरा की धर्मपत्नी अमरी देवी, सुपुत्र लालचंद, कन्हैयालाल, शिशराम, पुत्रवधू पिंकी, चंचल, सुपुत्री संतोष, मंजू, सोपुत्र रवि प्रकाश, गणेशराम, भंवर लाल, मांगीलाल, श्रवण कुमार, विकास कुमार सहित मेहरा परिवार सदस्य तथा गोपीराम जागिड़ , सहीराम नायक, सत्यवीर कस्वां, गिरधारी लाल शर्मा, खिंवाराम जाट आदि गणमान्य नागरिक, कार्यवाहक संस्था प्रधान वेद देव सिंह सारण, बलराम सहित अध्यापकगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।