समसपुर गांव में शिशु पालना गृह का शुभारंभ
महिला कर्मचारियों को मिलेगा बच्चों की देखभाल का बड़ा सहारा

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : महिला अधिकारिता विभाग की पहल पर समसपुर गांव में कामकाजी महिलाओं के लिए शिशु पालना गृह की शुरुआत की गई है। इसका शुभारंभ बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश साबू मुख्य अतिथि रहे।
जिला कलेक्टर ने कहा कि सरकारी सेवा में कार्यरत महिलाएं अब अपने 2 से 6 वर्ष तक के बच्चों को कार्यालय समय के दौरान यहां छोड़ सकती हैं, जिससे वे निश्चिंत होकर अपना कार्य कर पाएंगी। उन्होंने विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्योला को इस सराहनीय पहल के लिए बधाई दी और कहा कि यह कामकाजी महिलाओं के लिए एक बड़ा उपहार है।
महाविद्यालय प्राचार्य ने बताया कि शिशु गृह का सबसे अधिक लाभ मेडिकल कॉलेज के कार्मिकों को मिलेगा क्योंकि यह उनके संस्थान के सामने ही स्थित है। इससे कर्मचारी बिना चिंता के चिकित्सा सेवाएं दे सकेंगे। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्योला ने कहा कि यह पालना गृह कार्यरत महिलाओं के बच्चों की संपूर्ण देखभाल सुनिश्चित करेगा।