[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गोशाला संचालकों की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गोशाला संचालकों की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न

व्यवस्थाओं को लेकर जिला कलेक्टर ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग की अध्यक्षता में गोशाला संचालकों की त्रैमासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले की गोशालाओं की वर्तमान स्थिति, संचालन, संसाधनों की उपलब्धता और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा हुई।

गोशाला संचालकों ने बैठक में भूमि से अतिक्रमण हटाने, सीमांकन कराने और नई गोशालाओं को भूमि आवंटन की मांग रखी। इस पर कलेक्टर ने एसीएम झुंझुनूं को भूमि आवंटन प्रस्ताव हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग को समयबद्ध सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने और गोवंश के लिए सुरक्षित चारागाह उपलब्ध कराने को कहा।

कलेक्टर डॉ. गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं गोशालाओं में प्राथमिकता से उपलब्ध कराई जाएं। पशुपालन विभाग को जिले के निराश्रित गोवंश को चिन्हित कर नियमानुसार गोशालाओं में स्थानांतरित करने और निशुल्क पशु चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

उन्होंने भौड़की गोशाला में सप्ताह में तीन दिन पशु चिकित्सक की नियुक्ति के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि गोशालाओं की कार्यकारिणी का नियमित पुनर्गठन किया जाए और गोपालन समिति की बैठक प्रत्येक सोमवार को आयोजित हो।

बैठक में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. शिव कुमार, गोशाला प्रभारी डॉ. मुकेश काजला, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता शंकरलाल, लेखाधिकारी सतीश खेदड़, एवीवीएनएल अधीक्षण अभियंता एम.के. टिबड़ा, झुंझुनूं जिला गौ सेवा समिति अध्यक्ष ताराचंद भौड़की, कार्यकारी अध्यक्ष निरंजन जानू, प्रवक्ता कैलाश व्यास सहित गोशालाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles