[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मंड्रेला में चार हवेली गिरने के कगार पर: एक हवेली को नगरपालिका ने दिया था दो हफ्ते पूर्व नोटिस, फिर भी कार्रवाई ठप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंड्रेलाराजस्थानराज्य

मंड्रेला में चार हवेली गिरने के कगार पर: एक हवेली को नगरपालिका ने दिया था दो हफ्ते पूर्व नोटिस, फिर भी कार्रवाई ठप

मंड्रेला में चार हवेली गिरने के कगार पर: एक हवेली को नगरपालिका ने दिया था दो हफ्ते पूर्व नोटिस, फिर भी कार्रवाई ठप

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

मंड्रेला : कस्बे के विभिन्न हिस्सों में चार हवेलियों की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इनमें से एक हवेली को नगरपालिका द्वारा करीब दो हफ्ते पूर्व नोटिस भी दिया गया था, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मुख्य बाजार स्थित एक हवेली की जर्जर दीवार पास में बने एक मकान को अपनी चपेट में ले चुकी है, जिसके चलते उस मकान में जगह-जगह दरारें आ गई हैं। पीड़ित परिवार ने नगरपालिका में लिखित में ज्ञापन भी सौंपा था, जिसके बाद नगरपालिका कर्मचारी मौके पर मुआयना करने पहुंचे। लेकिन इसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।

नगरपालिका की अनदेखी के चलते आसपास के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि नगरपालिका ने जल्द ही ध्यान नहीं दिया, तो चारों जगहों पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पीड़ित विकास बैरासरिया का कहना है कि हमने कई बार मकान मालिक और नगरपालिका को अवगत कराया कि जर्जर हवेली की दीवारों के कारण हमारा मकान खतरे में है। ज्ञापन भी दिया, मौके का मुआयना भी हुआ, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। हम दिन-रात डर के साये में जी रहे हैं।

स्वर्णकार समाज अध्यक्ष नरेंद्र सोनी ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि कस्बे में स्थित चार हवेलियों की दीवारें कभी भी गिर सकती हैं। यहां लोगों की आवाजाही लगातार रहती है। यदि नगरपालिका ने समय रहते कार्रवाई नहीं की तो कभी भी जनहानि हो सकती है। हम प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग करते हैं। ये चार हवेली जो गिरने के कगार पर कस्बे के मुख्य बाजार शेखावाटी स्कूल के पास स्थित झुंझुनूवालो की हवेली,मुख्य बाजार से नगरपालिका जाने वाले मार्ग पर स्थित लाठो की हवेली,लाल कोठी के पास स्थित ब्राह्मणों की हवेली तथा भार्गव मोहल्ला स्थित लाठो की हवेली ये चारों हवेली जर्जर हो चुकी है और किसी बड़े हादसे को न्योता दे रही है?

Related Articles