[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजगढ़ के पैरा एथलीट्स का शानदार प्रदर्शन:जयपुर की स्टेट चैंपियनशिप में दो खिलाड़ियों ने जीते 4 मेडल, लोगों ने दी बधाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

राजगढ़ के पैरा एथलीट्स का शानदार प्रदर्शन:जयपुर की स्टेट चैंपियनशिप में दो खिलाड़ियों ने जीते 4 मेडल, लोगों ने दी बधाई

राजगढ़ के पैरा एथलीट्स का शानदार प्रदर्शन:जयपुर की स्टेट चैंपियनशिप में दो खिलाड़ियों ने जीते 4 मेडल, लोगों ने दी बधाई

सादुलपुर : राजस्थान के जयपुर में आयोजित थर्ड राजस्थान जूनियर सब जूनियर स्टेट पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में राजगढ़ के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। चैंपियनशिप 18 से 21 अगस्त तक सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित की गई। राजगढ़ के दिनेश सिंह ने एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता। इसी तरह कपिल सिंह ने भी एक स्वर्ण और एक रजत पदक अपने नाम किया। खिलाड़ियों की इस सफलता में ग्राम कालरी के कोच दीनदयाल शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। डोकवा के पैरा एथलीट पंकज कुमार ने भी सहायक के रूप में टीम का साथ दिया।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर दिव्यांग कार्मिक संघ राजस्थान के पदाधिकारियों ने बधाई दी। मनोज पूनिया, राकेश स्वामी, राजकुमार फगेड़िया , पवन शर्मा सहित अनेक खेल प्रेमियों ने कोच दीनदयाल शर्मा और उनकी टीम को शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता में कुल तीन खिलाड़ियों ने सात पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

Related Articles