चूरू पुलिस की बड़ी कार्रवाई : वांछित ईनामी व टॉप-10 अपराधी पंकज गिरफ्तार
चूरू पुलिस की बड़ी कार्रवाई : वांछित ईनामी व टॉप-10 अपराधी पंकज गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : कलेक्ट्रेट सर्किल के पास वर्ष 2024 में हुई लूट के प्रकरण में फरार चल रहा वांछित स्थाई वारंटी, भगौड़ा एवं टॉप-10 अपराधी पंकज मेघवाल पुत्र राकेश, निवासी अलसीसर, थाना मलसीसर, जिला झुंझुनूं को चूरू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक जय यादव (IPS) ने बताया कि भगौड़ों और उद्घोषित अपराधियों की धरपकड़ के तहत यह कार्रवाई की गई। इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल (RPS), वृताधिकारी सुनिल कुमार झाझड़िया (RPS) के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी सुखराम चोटिया, थाना कोतवाली चूरू के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
गिरफ्तारी के लिए गठित टीम में नवीन कुमार, सुनिल कुमार और विकास कुमार शामिल रहे। वहीं अपराधी के मोबाइल नंबर और सोशल मीडिया अकाउंट्स की निगरानी कुलदीप भाकर द्वारा की गई। जांच में पंकज द्वारा संचालित इंस्टाग्राम आईडी की जानकारी सामने आई, जो एक मोबाइल नंबर से लिंक पाई गई।
20 अगस्त 2025 को पुलिस टीम ने लोकेशन ट्रेस कर झुंझुनूं के लुहारू-सीकर रोड स्थित रिषभ फायर वर्क्स के पास रेजीडेंसी अपार्टमेंट में दबिश दी। टीम को देख अपराधी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर उसे काबू कर लिया।
गौरतलब है कि आरोपी पंकज पर चूरू पुलिस ने ₹2000 का इनाम घोषित कर रखा था और वह जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल था। पुलिस ने बताया कि आरोपी को आगे की जांच के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।