RAC-कॉन्स्टेबल के परिजनों का 3-दिन बाद धरना खत्म:विधायक की समझाइश से बनी सहमति; पत्नी-बेटे पर तलवार से हमला कर युवक ने किया था सुसाइड
RAC-कॉन्स्टेबल के परिजनों का 3-दिन बाद धरना खत्म:विधायक की समझाइश से बनी सहमति; पत्नी-बेटे पर तलवार से हमला कर युवक ने किया था सुसाइड

झुंझुनूं : झुंझुनूं के BDK जिला हॉस्पिटल में RAC कॉन्स्टेबल राजकुमार कांटीवाल के परिजनों का 3 दिन से चल रहा धरना आज सहमति बनने के बाद खत्म हो गया। परिजनों ने मुख्य तौर पर 2 मांगें रखी थी, जिनमें मृतक के सेवा संबंधी सभी लाभ उसके बेटे को दिए जाएं और आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र हो, इन दोनों पर ही आज देर शाम विधायक राजेन्द्र भांबू और प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद सहमति बन गई।
दरअसल, राजकुमार ने सोमवार सुबह पत्नी से झगड़े के बाद उस पर तलवार से हमला कर दिया था। बेटा भी घायल हुआ था। इसके बाद खुद ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया था। राजकुमार ने सुसाइड से पहले बनाए वीडियो में पत्नी पर अफेयर का आरोप लगाया था। ऐसे में धरने पर बैठे परिजनों ने उसे उकसाने वाले आरोपी विक्रम चौधरी (प्रेमी) की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की मांग की थी। बीते 3 दिनों से शव हॉस्पिटल की मोर्च्युरी में ही रखा था।
पहले पत्नी और बेटे पर किया हमला, फिर खुद ने सुसाइड किया
सोमवार सुबह किसान कॉलोनी स्थित एक फ्लैट में कॉन्स्टेबल राजकुमार ने पत्नी और छह साल के बेटे पर तलवार से हमला कर दिया। पत्नी को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया, जबकि बेटे का झुंझुनूं में इलाज जारी है। हमला करने के बाद राजकुमार मौके से फरार हो गया। करीब सुबह साढ़े 7 बजे उसने चिड़ावा अनाजमंडी अंडरपास के पास रेलवे ट्रैक के नजदीक एक वीडियो रिकॉर्ड किया और वॉट्सऐप स्टेटस पर डाल दिया। इसके बाद सुबह आठ बजे के करीब ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया।

वीडियो में लगाए गंभीर आरोप
2 मिनट 19 सेकेंड के इस वीडियो में राजकुमार ने अपनी पत्नी पर हरियाणा के भिवानी निवासी विक्रम चौधरी से अफेयर होने का आरोप लगाया। उसने कहा कि पत्नी तलाक के लिए उस पर दबाव बना रही थी और जान से मरवाने की धमकी देती थी। राजकुमार ने आरोप लगाया कि पत्नी ने कहा कि यदि तलाक नहीं दिया तो जान से मरवा देगी। वीडियो के अंत में राजकुमार ने कहा कि वह इसी दबाव और डर से सुसाइड करने जा रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने बीडीके अस्पताल में शव रखकर धरना शुरू कर दिया। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष विकास आल्हा सहित कई संगठनों ने धरने का समर्थन किया। परिजनों ने स्पष्ट कहा कि जब तक विक्रम चौधरी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

भतीजे ने की थी शिकायत
राजकुमार के भतीजे अजय ने चिड़ावा थाने में लिखित शिकायत दी। उसमें पत्नी और विक्रम चौधरी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। अजय ने पुलिस को बताया कि चाचा ने वीडियो बनाने के बाद वॉट्सऐप स्टेटस पर डाला और फिर ट्रेन से कटकर जान दे दी। अजय का कहना था कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
विधायक की समझाइश से बनी सहमति
मंगलवार शाम विधायक राजेन्द्र भांभू ने परिजनों से बातचीत की। करीब एक घंटे चली वार्ता के बाद सहमति बनी कि मृतक राजकुमार के सभी सेवा लाभ उसके बेटे को मिलेंगे। साथ ही मामले में जिन लोगों पर आरोप लगाए गए हैं, उनकी जांच कर दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद परिजनों ने धरना समाप्त करने की घोषणा की और शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।