चिड़ावा में किराना स्टोर पर रंगदारी व हमला करने का मामला: फरार हिस्ट्रीशीटर सहित दो बदमाशों पर इनाम की घोषणा
चिड़ावा में किराना स्टोर पर रंगदारी व हमला करने का मामला: फरार हिस्ट्रीशीटर सहित दो बदमाशों पर इनाम की घोषणा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : कस्बे के पावर हाउस के सामने स्थित राशन वाला किराना स्टोर पर रंगदारी की रकम नहीं देने पर हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इनाम घोषित किया है।
थाना चिड़ावा में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, 24 फरवरी की शाम स्टोर मालिक रामकुमार राव के भतीजे पवन राव को आरोपी प्रीतम उर्फ ढिल्लू जाट (निवासी स्वामी सेही, थाना सूरजगढ़) ने मोबाइल पर कॉल कर ₹2 लाख की फिरौती मांगी। पैसे नहीं देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। इसके बाद उसका साथी दीपेंद्र शेखावत उर्फ हुड्डा (निवासी बलौदा, थाना सूरजगढ़) दुकान पर आया और रंगदारी मांगी, लेकिन पैसे न मिलने पर लौट गया। कुछ देर बाद दोनों आरोपी बाइक से पहुंचे और लोहे के सरियों व रॉड से दुकान में घुसकर तोड़फोड़ व हमला कर दिया।
घटना को गंभीर मानते हुए पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं बृजेश उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में एएसपी देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS), वृताधिकारी चिड़ावा विकास धींधवाल (RPS) व थानाधिकारी आशाराम गुर्जर के सुपरविजन में विशेष टीम गठित की गई। तलाशी के बावजूद दोनों आरोपी फरार हैं।
पुलिस अधीक्षक ने फरार हिस्ट्रीशीटर प्रीतम उर्फ ढिल्लू पर ₹5000 और उसके साथी दीपेंद्र उर्फ हुड्डा पर ₹2000 के इनाम की घोषणा की है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
गौरतलब है कि आरोपी प्रीतम उर्फ ढिल्लू के खिलाफ मंड्रेला, सूरजगढ़ और हमीरवास थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं दीपेंद्र सिंह उर्फ हुड्डा के खिलाफ सूरजगढ़ थाने में 1 मामला दर्ज है।