पिलानी में स्मार्ट मीटर योजना के विरोध में बाजार बंद: संघर्ष समिति के आंदोलन को व्यापारियों और आम नागरिकों का पूर्ण समर्थन, निजी स्कूलों में भी रहा अवकाश
पिलानी में स्मार्ट मीटर योजना के विरोध में बाजार बंद: संघर्ष समिति के आंदोलन को व्यापारियों और आम नागरिकों का पूर्ण समर्थन, निजी स्कूलों में भी रहा अवकाश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : विद्युत विभाग की स्मार्ट मीटर योजना के विरोध में पिलानी में बुधवार को व्यापक बंद रहा। स्मार्ट मीटर हटाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर हुए इस बंद को शहर के सभी व्यापार मंडलों, विभिन्न संगठनों, निजी स्कूलों और आम जनता का भरपूर समर्थन मिला है। स्मार्ट मीटर योजना के खिलाफ लोगों में गुस्से का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि बंद स्वत: स्फूर्त रहा और संघर्ष समिति को सड़कों पर आकर दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने के लिए नहीं कहना पड़ा।
स्मार्ट मीटर हटाओ आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे रोहिताश्व रणवा ने कहा कि सरकार परिवार कंपनियों के माध्यम से आम जनता का शोषण करवाना चाहती है। रणवा ने कहा कि किसी भी सूरत में स्मार्ट मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे और जबरन स्मार्ट मीटर लगाए गए तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।
बाद में स्मार्ट मीटर हटाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने रोहिताश्व रणवा के नेतृत्व में पिलानी नगरपालिका में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पालिकाध्यक्ष हीरालाल नायक, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा, हिन्दू क्रांति सेना प्रदेशाध्यक्ष विकास डूमोली, लोकेश डाडा, पंचायत समिति सदस्य अनिल रणवा, नरेन्द्र मंडाड़, सुरेन्द्र बेनीवाल सहित संघर्ष समिति में शामिल अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
झेरली में AIKKMS का विरोध प्रदर्शन
स्मार्ट मीटर के विरोध में ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन (AIKKMS) द्वारा झेरली में विरोध सभा का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता कामरेड शंकर दहिया ने कहा कि बिजली आम जनता की मूलभूत आवश्यकता से जुड़ी चीज है, लेकिन सरकार बिजली कंपनियों के माध्यम से जनता की गाढ़ी कमाई लूटने के लिए स्मार्ट मीटर की योजना लेकर आई है।
होशियार सिंह झेरली ने कहा स्मार्ट मीटर किसी भी कीमत नहीं लगने देंगे। महादेवराम जांगिड़ ने बिजली के व्यापरीकरण के खिलाफ संघर्ष तेज करने की अपील की। अनवर अली भाटी, राजेंद्र सियाग, नंदलाल सैनी, सूबे सिंह, मूलचंद साईपंवार, किशन लाल गर्वा, नवल सिंह, कैलाश भटैया, अमरचंद कस्वां, बिल्लू सांसी, मूलचंद राव, सुनील शर्मा, पृथ्वी सिंह शेखावत, मनरूप बाडेटिया, मानसिंह भटैया, रतनलाल गुप्ता, सुशील मेघवाल, सुनील, बेबलसिंह शेखावत, राजेश भटैया, बुधराम गारिंडा, विजेंद्र शर्मा व अन्य लोग भी सभा में उपस्थित रहे।