[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्मार्ट मीटर के विरोध में बुधवार को पूर्णतया बंद रहा सिंघाना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

स्मार्ट मीटर के विरोध में बुधवार को पूर्णतया बंद रहा सिंघाना

स्मार्ट मीटर के विरोध में बुधवार को पूर्णतया बंद रहा सिंघाना

सिंघाना : स्मार्ट मीटर के विरोध में सिंघाना में रैली निकाली गई। इस रैली में बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे। प्रदर्शन के दौरान चेतावनी दी कि स्मार्ट मीटर के फैसले को वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन तेज होगा. ये जनता से जुड़ा मुद्दा है। स्मार्ट मीटर को लेकर महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष की चेतावनी, ‘बिजली विभाग के कर्मचारियों को गांव में घुसने नहीं देंगे’

महिला कांग्रेस झुंझुनू जिलाध्यक्ष शकुंतला यादव का कहना है कि स्मार्ट मीटर किसानों के लिए अतिरिक्त बोझ साबित हो रहे हैं. बिजली कटौती की समस्या पहले से है, अब प्रीपेड और महंगे बिल ने हालात और खराब कर दिए हैं. संघर्ष समिति ने स्मार्ट मीटर योजना को जनविरोधी और उपभोक्ता विरोधी बताते हुए तीन सूत्रीय मांग पत्र तैयार किया, जिसमें उनकी मांग है कि स्मार्ट मीटर लगाने का आदेश तत्काल रद्द किया जाए. पहले से लगाए गए सभी स्मार्ट मीटर हटाए जाएं. सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की जाए. मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम संबंधित ब्लॉक अधिकारियों को सौंपा जाएगा.

उनका आरोप है कि इन मीटरों के लगने के बाद बिल कई गुना बढ़ गए हैं. चार्ज हर महीने बिना किसी आधार के बढ़ता जा रहा है. मीटर की खराब तकनीक के कारण उपभोक्ताओं को बिजली गुल होने और रीचार्ज के झंझट का सामना करना पड़ता है. बिजली विभाग ने यह मीटर लगाने की प्रक्रिया अपनाई, उसमें पारदर्शिता नहीं थी. लोगों से सहमति लिए बिना, जबरन मीटर लगाए गए. अब आम उपभोक्ता हर महीने महंगे बिजली बिल और प्रीपेड सिस्टम की मार झेल रहा है।

इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के झुंझुनू जिलाध्यक्ष कैलाश पाण्डे, विजय पाण्डे पूर्व चेयरमैन सिंघाना, मंडल अध्यक्ष बाबुलाल कालोडीया, नथमल मीणा, बाबुलाल मीणा, सचिन चौधरी, महेश चौधरी, सज्जन, महिपाल मीणा, बाबुलाल, विक्की मीणा, चोखाराम मीणा, अनिल कुमावत, राधेश्याम नायक, जगदेव यादव, सुनील नायक, कुलदीप मीणा, बाबुलाल, सन्तोष, रेखा, किरण देवी, कविता देवी, बबली, सुनिता, लाली देवी प्रेम, चमेली, सुमित्रा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Related Articles