महिला स्वास्थ्य एवं होम्योपैथी के सार्वजनिककरण पर कार्यशाला 23 अगस्त को
सेवानिवृत्ति आईएएस डॉ प्रदीप बोरड़ भी शामिल होंगे कार्यशाला में
झुंझुनूं : महिला स्वास्थ्य जागरूकता एवं होम्योपैथी के सार्वजनिकरण अभियान के तहत जिला प्रशासन एवं उषा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में झुन्झुनूं ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एवं ए.एन.एम. को शनिवार को सूचना केन्द्र सभागार में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में जिला कलेक्टर डॉ अरुण गर्ग ने आदेश जारी किए हैं। कार्यशाला में जिले के कलेक्टर रहे सेवानिवृत्ति आईएएस डॉ प्रदीप बोरड़ भी शामिल होंगे। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि महिलाओं में अपने स्वास्थ्य के प्रति सजगता बढ़े, इसके लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। गौरतलब है कि डॉ प्रदीप बोरड़ ने अपने कार्यकाल में ‘ कलक्टर की क्लास ‘ निःशुल्क कोचिंग जैसे की नवाचार किए थे।