सुजानगढ़ में निजी बस और कैम्पर में टक्कर,दो की मौत:साथियों को छोड़कर डामर प्लांट पर जा रहे थे, हाईवे पर चढ़ते ही हुआ हादसा
सुजानगढ़ में निजी बस और कैम्पर में टक्कर,दो की मौत:साथियों को छोड़कर डामर प्लांट पर जा रहे थे, हाईवे पर चढ़ते ही हुआ हादसा

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में निजी बस और कैम्पर की टक्कर हो गई। हादसे में कैम्पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसा सालासर रोड पर लोढ़सर में मंगलवार रात करीब एक बजे हुआ। सदर थाने के हैड कॉन्स्टेबल गिरधारीलाल ने बताया कि कैम्पर सवार मनोज मेघवाल (28) और महेश गोदारा (30) दोनों निवासी लालमदेसर बड़ा बीकानेर की मौत हुई है। मनोज और महेश अपने साथियों को धां गांव छोड़कर लोढ़सर स्थित डामर के प्लांट पर जा रहे थे। इस दौरान महेश कैंपर चला रहा था और मनोज साइड वाली सीट पर बैठा था।
जैसे ही कैंपर हाईवे पर चढ़ा जयपुर से जैसलमेर की तरफ जा रही बस से कैम्पर की टक्कर हो गई। साइड सीट पर बैठे मनोज मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही सुजानगढ़ सदर थाना पुलिस, 108 एम्बुलेंस और हारे का सहारा टीम मौके पर पहुंची। घायल महेश जाट को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया। रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। दोनों शव बगड़िया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखे गए हैं। बस में सवार यात्रियों को कोई चोट नहीं आई। हैड कॉन्स्टेबल गिरधारीलाल ने बताया कि महेश गोदारा के चचेरे भाई सुभाष चंद्र ने पुलिस में रिपोर्ट दी। जिसके बाद दोनों का पोस्टमार्टम करवाया गया।

