कुमावास में श्ववानों को मारने वाला आरोपी गिरफ्तार
कुमावास में श्ववानों को मारने वाला आरोपी गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : पुलिस थाना नवलगढ़ की टीम ने कुमावास गांव में आवारा श्ववानों को गोली मारने के मामले में आरोपी श्योचंद बावरिया निवासी डुमरा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने 2 अगस्त को भेड़-बकरियों को बचाने के लिए 3-4 श्ववानों पर टोपीदार बंदूक से फायर कर उनकी हत्या की थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जांच में मामला सामने आया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त टोपीदार बंदूक भी जप्त कर ली है।