जिला अस्पताल में प्रशासनिक बदलाव, डॉ. महेंद्र सबलानिया बने नए पीएमओ
जिला अस्पताल में प्रशासनिक बदलाव, डॉ. महेंद्र सबलानिया बने नए पीएमओ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : जिला अस्पताल में चिकित्सा विभाग ने बड़ा बदलाव किया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संयुक्त शासन सचिव निशा मीणा द्वारा जारी आदेश के तहत पीएमओ डॉ. सुनील सैनी को हटा दिया गया है। अब उनकी जगह कनिष्ठ विशेषज्ञ (सर्जरी) डॉ. महेंद्र सबलानिया को जिला अस्पताल नवलगढ़ का नया प्रभारी पीएमओ नियुक्त किया गया है। इस परिवर्तन के साथ अस्पताल के प्रशासनिक एवं चिकित्सा प्रबंधन की जिम्मेदारी अब डॉ. सबलानिया के पास होगी।