[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिजली संकट से किसानों में आक्रोश:पांच गांवों के किसानों ने मेहरासर GSS पर दिया धरना, बोले- 2 घंटे ही मिल रही बिजली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

बिजली संकट से किसानों में आक्रोश:पांच गांवों के किसानों ने मेहरासर GSS पर दिया धरना, बोले- 2 घंटे ही मिल रही बिजली

बिजली संकट से किसानों में आक्रोश:पांच गांवों के किसानों ने मेहरासर GSS पर दिया धरना, बोले- 2 घंटे ही मिल रही बिजली

सरदारशहर : सरदारशहर (चूरू) के मेहरासर चाचेरा स्थित 33 केवी जीएसएस पर सोमवार को पांच गांवों के सैकड़ों किसानों ने बिजली कटौती और कम वोल्टेज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाया कि लंबे समय से बिजली विभाग को शिकायत करने के बावजूद न तो 6 घंटे की नियमित बिजली आपूर्ति हो रही है और न ही वोल्टेज का स्तर सुधर रहा है।

राणासर, आसलसर, अजीतसर, अड़मालसर और मांगासर गांव के किसान सुबह 11 बजे मेहरासर जीएसएस पहुंचे और धरने पर बैठ गए। किसानों का कहना है कि उन्हें 6 घंटे बिजली मिलनी चाहिए, लेकिन हकीकत में केवल 2 घंटे ही बिजली दी जा रही है। वह भी इतनी कम वोल्टेज पर कि मोटरें तक नहीं चल पा रही हैं।

बिजली नहीं तो सिंचाई नहीं, फसलें हो रही बर्बाद

धरने पर बैठे आसलसर के बाबूखान और राणासर के बाबूदान देहडू ने बताया कि वोल्टेज मात्र 150 से 250 तक ही आ रही है, जबकि मोटर चलाने के लिए कम से कम 380 वोल्टेज जरूरी होता है। उन्होंने कहा-ग्वार, बाजरा, नरमा, मूंगफली जैसी फसलें सूखने की कगार पर हैं। रोजाना मोटरें जल रही हैं, लेकिन बिजली विभाग सुनवाई नहीं कर रहा।

सरकारी दावों की खुल रही पोल

प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि सरकार भले ही कृषि कनेक्शनों को 6 घंटे बिजली देने का दावा करती हो, लेकिन जमीनी सच्चाई इससे बिल्कुल उलट है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है।

अभी नहीं मानी मांगें, तो जाम करेंगे मेगा हाईवे

धरने पर मौजूद किसानों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो वे मेगा हाईवे पर जाम लगाने को मजबूर होंगे। आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक शत-प्रतिशत समाधान नहीं होता। धरने में नोपाराम सारण, बाबूदान देहडू, बाबूखान, गोपाल मेघवाल, नथुराम, अभिषेक चौधरी, परमेश्वरलाल, योगेंद्र सिंह, आरिफ खां, जीवणखा सहित पांचों गांवों के बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Related Articles