अदालत परिसर में बालाजी मंदिर ध्वस्त करने का मामला तूल पर, अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार जारी
अदालत परिसर में बालाजी मंदिर ध्वस्त करने का मामला तूल पर, अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार जारी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
श्रीमाधोपुर : अदालत परिसर में स्थित बालाजी मंदिर को ध्वस्त करने का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। चार दिन पूर्व मंदिर तोड़े जाने के विरोध में अधिवक्ताओं ने अदालतों में कार्य का बहिष्कार कर दिया। गुरुवार को भी किसी भी अदालत में कामकाज नहीं हुआ।
अधिवक्ता संघ के साथ आमजन और सामाजिक संगठनों ने भी मंदिर तोड़े जाने पर कड़ा विरोध जताया। बार संघ अध्यक्ष रामजीलाल सैनी ने बताया कि अधिवक्ताओं ने मंदिर ध्वस्तीकरण मामले की विधिक जांच करवाने और दोषियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होती, अधिवक्ता अदालतों में कार्य नहीं करेंगे।
बार संघ के पूर्व अध्यक्ष दिनेश सिंह शेखावत ने जानकारी दी कि इस मुद्दे पर पीठासीन अधिकारी को वार्ता के लिए लिखित पत्र दिया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। ऐसे में अधिवक्ता संघ ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।