विद्युत विभाग कार्यालय पर धरना, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जमकर विरोध
विद्युत विभाग कार्यालय पर धरना, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जमकर विरोध

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
श्रीमाधोपुर : विद्युत उपभोक्ता संघर्ष समिति राजस्थान एवं माकपा के नेतृत्व में सोमवार को शहर के विद्युत विभाग कार्यालय पर उपभोक्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर दो घंटे तक नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया।
प्रदर्शनकारियों ने स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पर रोक लगाने, बिजली के निजीकरण को रोकने, किसानों को शीघ्र कृषि कनेक्शन उपलब्ध कराने सहित कई मांगें उठाईं। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर जबरन थोपे जा रहे हैं, जिससे आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।
धरने के दौरान समिति और माकपा पदाधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय सीमा में समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और बड़े स्तर पर चलाया जाएगा। प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमंडल ने सहायक अभियंता महेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा। नेताओं ने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं की अनदेखी की गई तो प्रदेशभर में व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा।