चारा काटते समय करंट लगने से युवक की मौत
चारा काटते समय करंट लगने से युवक की मौत

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
रींगस : रींगस थाना क्षेत्र के गांव महरोली में रविवार को चारा काटते समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस के अनुसार, 43 वर्षीय राजेंद्र पुत्र रामचंद्र कुमावत अपने घर पर पशुओं के लिए चारा काट रहा था। इसी दौरान मशीन में करंट आ गया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजन उसे तुरंत रींगस के राजकीय उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि मृतक के बड़े भाई छोगाराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मृतक राजेंद्र खेत बंटाई पर लेकर परिवार का गुजारा करता था। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।