खाटूश्यामजी आने वाले श्रद्धालुओं के साथ चोरी की वारदात, एसी कोच से मोबाइल व नगदी गायब
खाटूश्यामजी आने वाले श्रद्धालुओं के साथ चोरी की वारदात, एसी कोच से मोबाइल व नगदी गायब

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
रींगस : विश्व प्रसिद्ध खाटूश्यामजी के दर्शनों के लिए आ रहे श्रद्धालु ट्रेन यात्रा के दौरान भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। रविवार को टनकपुर एक्सप्रेस में बरेली से खाटू आ रहे श्याम भक्त चोरी की घटना का शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के पास अज्ञात चोर महिला श्रद्धालु सुरभि रस्तोगी (निवासी-उत्तराखंड) का पर्स चोरी कर ले गए। पर्स में दो मोबाइल फोन व 20 हजार रुपए से अधिक की नगदी थी। पीड़िता ने रींगस जीआरपी चौकी में मामला दर्ज करवाया। जीआरपी चौकी प्रभारी एएसआई मुकेश सैनी ने बताया कि चोरी रेवाड़ी से रींगस के बीच हुई है। मुकदमा दर्ज कर केस रेवाड़ी जीआरपी को जांच के लिए भेजा जाएगा। गौरतलब है कि श्याम भक्त टनकपुर-दौरई ट्रेन के थर्ड एसी कोच में यात्रा कर रहे थे।