सीकर में 3 हजार की घूस लेते पटावरी ट्रैप:किसान से जमीन नामांतरण के लिए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
सीकर में 3 हजार की घूस लेते पटावरी ट्रैप:किसान से जमीन नामांतरण के लिए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने खंडेलसर पटवार मंडल के पटवारी सुनील कुमार को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पटवारी ने जमीन के नामांतरण के एवज में शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की थी।एसीबी सीकर के एसीपी विजय कुमार ने बताया- शिकायतकर्ता से पटवारी सुनील कुमार ने भूमि नामांतरण के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद उसने पटवारी की शिकायत की। शिकायत की तस्दीक के दौरान पटवारी ने 6 हजार रुपए पहले ही ले लिए थे। इसके बाद एसीबी ने प्लांनिग के अनुसार आज सुनील कुमार को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी पटवारी सुनील कुमार से पूछताछ की जा रही है, ताकि मामले की गहराई तक जाया जा सके। एसीपी विजय कुमार ने कहा- भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है। उन्होंने आमजन से अपील की कि अगर कोई भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत एसीबी से संपर्क करें।