सीकर कोतवाली पुलिस ने भीलवाड़ा से दबोचा अफीम सप्लायर:परिचित से मिलने आया तो पकड़ा गया,1 तस्कर पहले ही हो चुका गिरफ्तार
सीकर कोतवाली पुलिस ने भीलवाड़ा से दबोचा अफीम सप्लायर:परिचित से मिलने आया तो पकड़ा गया,1 तस्कर पहले ही हो चुका गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर की कोतवाली थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहे अफीम सप्लायर को भीलवाड़ा में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। साथी तस्कर के पकड़े जाने के बाद सप्लायर कुशराज राजौरा(22) पुत्र कालूसिंह निवासी सूरजनिया,चित्तौड़गढ़ फरार हो गया था। पुलिस को सूचना मिली कि वह भीलवाड़ा में किसी परिचित से मिलने के लिए आया हुआ है। पुलिस ने वहां दबिश देकर कुशराज को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि 22 जुलाई को सीकर की सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सेवा गांव के पास तस्कर मनोज कुमार को गिरफ्तार किया था। जिसके पास से फॉर्च्यूनर गाड़ी में 3.770 किलोग्राम अफीम और करीब डेढ़ लाख रुपए जप्त किए थे। हालांकि इसका एक साथी हरि मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। आरोपी मनोज के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करके इन्वेस्टिगेशन शुरू किया गया। जिसकी जांच कोतवाली थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ को दी गई।
पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि मनोज और हरि ने भीलवाड़ा में किराए के मकान में रहने वाले कुशराज सिंह राजौरा से अफीम खरीदी थी। जो इसे शेखावटी एरिया में बेचने वाले थे। ऐसे में पुलिस ने कुशराज के किराए के मकान पर दबिश दी। लेकिन कुशराज वहां पर नहीं मिला। अब पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कुशराज अपने किसी परिचित से मिलने के लिए भीलवाड़ा आया हुआ है। पुलिस ने वहां दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी में कोतवाली पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल नरेश कुमार,कांस्टेबल अशोक ने और दिनेश की अहम भूमिका रही।