कॉपर में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ, श्रीमद्भागवत कथा सुनने से मानव का चित्त निर्मल होता है…विश्वंभर दयाल
कॉपर में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ, श्रीमद्भागवत कथा सुनने से मानव का चित्त निर्मल होता है...विश्वंभर दयाल

खेतड़ी नगर : केसीसी के सनातन धर्म मंदिर प्रांगण में सोमवार को सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा का वाचन वृंदावन धाम के विश्वंभर दयाल महाराज ने किया। कथा प्रारंभ से पहले मंदिर से कलश यात्रा का आयोजन किया गया, महिलाओं ने भजन-कीर्तन करते हुए कलश यात्रा कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए निकली। कथा के मुख्य यजमान सत्यनारायण ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर कथा का शुभारंभ करवाया।
कथा वाचक विश्वंभर दयाल महाराज ने कथा के प्रथम दिवस में भगवान श्रीकृष्ण जन्म प्रसंग और भक्ति की महिमा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भागवत कथा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि जीवन को संवारने वाली अमृत धारा है। श्रीमद्भागवत सुनने से मानव का चित्त निर्मल होता है और जीवन में सच्ची शांति प्राप्त होती है। मंदिर मंत्री विमल शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन कथा दोपहर 2 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी।
इस मौके पर पंडित सुमन तिवाड़ी, प्रचार मंत्री रमेश, नरेश मीणा, बनवारीलाल यादव, एनके कौशिक, श्रवण कुमार, रमेश महाराज, मोहित शर्मा, मंजू कंवर, चंद्रकला, बिमला, संतोष, मंजू देवीआदि श्रद्धालुओं ने भागवत कथा का आनंद उठाया।