[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चंवरा से मालखेत बाबा परिक्रमा पदयात्रियों के लिए नि:शुल्क मेडिकल सेवा टीम रवाना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चंवरा से मालखेत बाबा परिक्रमा पदयात्रियों के लिए नि:शुल्क मेडिकल सेवा टीम रवाना

चंवरा का पुरुषोत्तम लाल सोनी परिवार हर वर्ष स्वयं के खर्चे से लगाता है नि:शुल्क मेडिकल शिविर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां

चंवरा : अरावली की वादियो में अवस्थित मालखेत बाबा की चौबीस कोसी परिक्रमा रविवार को शुरू हो गई। सोमवार को चंवरा से चौबीस कोसी परिक्रमा में आने वाले पद यात्रियों के नि:शुल्क मेडिकल सेवा टीम रवाना हुई। गौरतलब है कि चंवरा का पुरुषोत्तम लाल सोनी परिवार स्वयं के खर्चे से पिछले कई वर्षों से प्रतिवर्ष निशुल्क मेडिकल शिविर लगाकर परिक्रमा में आने वाले पद यात्रियों को मेडिकल सेवा प्रदान करता है। रतनलाल सोनी ने बताया कि शिविर में हमारी टीम के साथ प्रशिक्षित एवं सरकारी सेवा में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर भी अपनी सेवा देते हैं। शिविर में पदयात्रियों को प्रतिदिन मशीनों द्वारा निःशुल्क फिजियोथैरेपी एवं दवाइयां प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि सोमवार को हमारा शिविर किरोड़ी में रहा तथा मंगलवार को शिविर शाकंभरी में लगाया जाएगा। हमारे परिवार के समस्त महिला एवं पुरुषों सहित गांव के सेवाभावी लोग श्रद्धालुओं की सेवा में अपना अहम योगदान देते हैं।

Related Articles