खाटूश्यामजी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की स्कूटी फिसली:10 साल का बच्चा समेत 4 घायल, मठ मंदिर के पास टूटी सड़क पर हुआ हादसा
खाटूश्यामजी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की स्कूटी फिसली:10 साल का बच्चा समेत 4 घायल, मठ मंदिर के पास टूटी सड़क पर हुआ हादसा

रींगस : रींगस में रविवार रात को मठ मंदिर के सामने टूटी सड़क पर एक स्कूटी फिसलने से हादसा हो गया। इस हादसे में स्कूटी पर सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों में मध्यप्रदेश निवासी राजेश कुमार, उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी, 10 वर्षीय बेटा शिवांशु और शीतल पत्नी विनोद कुमार शामिल हैं। सभी खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए जा रहे थे। भाजपा वरिष्ठ नेता विष्णु चूलेट ने बताया कि सड़क पर बने गड्ढे से बचने के प्रयास में चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे स्कूटी फिसल गई और क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को निजी वाहनों से राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चोट की गंभीरता को देखते हुए सभी को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया।