[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पत्नी-बेटे को तलवार से काटकर कॉन्स्टेबल ट्रेन के आगे कूदा:गंभीर हालत में पत्नी जयपुर रेफर, 2 दिन बाद कोर्ट में तलाक की सुनवाई थी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पत्नी-बेटे को तलवार से काटकर कॉन्स्टेबल ट्रेन के आगे कूदा:गंभीर हालत में पत्नी जयपुर रेफर, 2 दिन बाद कोर्ट में तलाक की सुनवाई थी

पत्नी-बेटे को तलवार से काटकर कॉन्स्टेबल ट्रेन के आगे कूदा:गंभीर हालत में पत्नी जयपुर रेफर, 2 दिन बाद कोर्ट में तलाक की सुनवाई थी

झुंझुनूं : RAC कॉन्स्टेबल ने पत्नी और 6 साल के बेटे पर तलवार से ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद खुद ट्रेन के आगे कूद गया। रेलवे ट्रैक पर उसकी बॉडी मिली है। मामला झुंझुनूं के कोतवाली इलाके का है। पत्नी झुंझुनूं ग्राम पंचायत में ग्राम सेवक है। पति-पत्नी के बीच कई साल से विवाद चल रहा था। अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता था। 20 अगस्त को झुंझुनूं के फैमिली कोर्ट में दोनों के बीच तलाक को लेकर सुनवाई होनी थी। उधर, पत्नी और बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। पत्नी को जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल रेफर किया गया। उसके हाथ की दो अंगुलियां कटकर अलग हो गई हैं। बेटे के गर्दन पर गहरा घाव है। वह झुंझुनूं के BDK हॉस्पिटल में भर्ती है।

पत्नी पर तलवार से हमला करके पति निकल गया। पत्नी वहीं तड़पती रही।
पत्नी पर तलवार से हमला करके पति निकल गया। पत्नी वहीं तड़पती रही।

16 अगस्त को छुट्‌टी आया था

कोतवाली थाना इंचार्ज हरजिंदर सिंह ने बताया- किसान कॉलोनी में RAC कॉन्स्टेबल राजकुमार कांटीवाल (35) की पत्नी कविता (30) और 6 साल का बेटा किराए के मकान में रह रहे थे। राजकुमार की पोस्टिंग श्रीगंगानगर में थी। वह 16 अगस्त को ही श्रीगंगानगर से छुट्टी लेकर घर आया था। पिछले दो दिन से घर में तनाव का माहौल था। दोनों के बीच तल्खी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई थी।

कविता और राजकुमार की शादी 7 साल पहले हुई थी। पिछले कुछ साल से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। (फाइल फोटो)
कविता और राजकुमार की शादी 7 साल पहले हुई थी। पिछले कुछ साल से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। (फाइल फोटो)

7 साल पहले शादी हुई थी

कोतवाली थाना इंचार्ज हरजिंदर सिंह ने बताया- राजकुमार और कविता की शादी करीब 7 साल पहले हुई थी। कविता की पोस्टिंग झुंझुनूं पंचायत समिति में ग्राम सेवक के पद पर है। दोनों का एक बेटा है।

5 साल से पति-पत्नी के बीच विवाद

पांच साल से दोनों के बीच घरेलू बातों को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार तड़के करीब 4 बजे पति राजकुमार कांटीवाल और पत्नी कविता के बीच लड़ाई शुरू हो गई। बात खून-खराबे तक पहुंच गया। तमतमाए राजकुमार ने तलवार निकाली और पत्नी पर ताबड़तोड़ वार किए। उसने अपने मासूम बेटे को भी नहीं बख्शा। उस पर भी कई वार कर दिए। इसके बाद फरार हो गया।

कमरे में खून से सनी तलवार पड़ी थी। पास में ही बेड पर लहूलुहान कविता छटपटा रही थी।
कमरे में खून से सनी तलवार पड़ी थी। पास में ही बेड पर लहूलुहान कविता छटपटा रही थी।

चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी इकट्‌ठे हुए

तड़के चीख-पुकार मची तो पड़ोसी भी जग गए। उन्होंने हिम्मत जुटाई और कविता के घर पहुंचे। कमरे की हालत देखकर पड़ोसियों के रौंगटे खड़े हो गए। हर तरफ खून ही खून था। बेडशीट से लेकर फर्श पर खून के छींटे थे। बेड के पास ही खून से सनी तलवार पड़ी थी। बेड पर कवित छटपटा रही थी।

कोतवाली थाना इंचार्ज हरजिंदर सिंह ने बताया- सुबह करीब साढ़े चार बजे पुलिस को सूचना मिली। सब इंस्पेक्टर सीताराम ओला टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने फौरन एंबुलेंस बुलाई। घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया गया। मौके से खून से तलवार को पुलिस ने कब्जे में लिया है।

पुलिस कमरे में पहुंची तो सन्न रह गई। फर्श और बेड की चादर पर खून फैला था।
पुलिस कमरे में पहुंची तो सन्न रह गई। फर्श और बेड की चादर पर खून फैला था।

गांव से तलवार लेकर आया था

एक पड़ोसी ने बताया- राजकुमार दो दिन पहले अपने गांव इंडाली (झुंझुनूं) से तलवार लेकर आया था। तलवार को उसने घर में छुपाकर रखा था। पुलिस को यह सुनियोजित साजिश के तहत की गई वारदात लग रही है। कविता को घायल हालत में पहले एंबुलेंस से झुंझुनूं के बीडीके हॉस्पिटल ले जाया गया। इसके बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जयपुर के SMS हॉस्पिटल रेफर किया गया। उधर, राजकुमार कांटीवाल की बॉडी पौने 8 बजे बगड़ इलाके के रतन शहर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर मिली।

घर से तलवार जब्त, फर्श-बेड पर खून

हादसे के बाद कोतवाली थाना पुलिस और सब इंस्पेक्टर सीताराम ओला मौके पर पहुंचे थे। फर्श पर तलवार खून से सनी पड़ी थी। पूरे फर्श और बेड की चादर पर खून फैला था। बेड पर कविता लहूलुहान हालत में पड़ी थी।

Related Articles