वेदिका पोदार को मानसिक स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मान
वेदिका पोदार को मानसिक स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : स्वतंत्रता दिवस समारोह में झुंझुनूं जिला प्रशासन एवं नवलगढ़ उपखंड प्रशासन द्वारा डॉ. वेदिका पोदार को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में नवाचारी व समाजोपयोगी कार्यों हेतु विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
डॉ. पोदार, जो कंगारू माइंड की संस्थापक एवं दी आनंदीलाल पोदार ट्रस्ट की ट्रस्टी हैं, ने नवलगढ़ क्षेत्र में राजस्थान का पहला सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण कर 3,371 नागरिकों पर अध्ययन करवाया और इसे पुस्तक के रूप में प्रकाशित कर सरकार को प्रस्तुत किया।
उनके नेतृत्व में मानसिक स्वास्थ्य रैली, स्नेह उत्सव, स्नेह सर्कल्स, सेमिनार-वर्कशॉप और नवलगढ़ मिनी मैराथन जैसे अनेक नवाचारपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनसे मानसिक स्वास्थ्य पर संवाद और जागरूकता को बढ़ावा मिला।
इस उपलब्धि पर दी आनंदीलाल पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन राजीव के. पोदार, अधिशासी निदेशक एमडी शानभाग, डॉ. विनोद कुमार सैनी सहित सभी संस्था प्रधानों व नवलगढ़वासियों ने डॉ. पोदार को बधाई दी और उनकी सेवा भावना को समाज के लिए प्रेरणा बताया।