मुकुंदगढ़ में कृष्ण जन्मोत्सव पर भजन संध्या का आयोजन
मुकुंदगढ़ में कृष्ण जन्मोत्सव पर भजन संध्या का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : शहर की मंडी स्थित राम मंदिर परिसर में कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पंडित अशोक शर्मा के सानिध्य में हुआ।
भजन गायक आशीष कुमार, योगेश शर्मा, विकास कुमावत, कृष्णकांत शर्मा सहित अन्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर राजेंद्र गुप्ता, सुशील जगनाणी, मुरारीलाल शर्मा, रामस्वरूप जांगिड़, मुकेश बारी, मनोज पोरवाल, दिनेश शर्मा, रत्न सोलंकी, बालकिशन बेरीवाला, जितेंद्र दुलार, रामस्वरूप जोशी, विमल जालान, नितेश शर्मा, प्रिंस सेन, शायर शेखावत सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।