सादुलपुर के गोताखोर और सर्प मित्र को मिला सम्मान:तालाबों और नदियों से 300 से अधिक शव निकाले, सवा लाख रुपए का दिया पुरस्कार
सादुलपुर के गोताखोर और सर्प मित्र को मिला सम्मान:तालाबों और नदियों से 300 से अधिक शव निकाले, सवा लाख रुपए का दिया पुरस्कार

सादुलपुर : सादुलपुर के गुलपुरा मोड़ पर शनिवार शाम को एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के एकमात्र गोताखोर नरेंद्र सांगवान को सम्मानित किया गया। समाजसेवी सुरेश पाल जाट ने उन्हें गोताखोर किट खरीदने के लिए 1 लाख 11 हजार रुपये का चेक प्रदान किया।
नरेंद्र सांगवान ने अब तक 300 से अधिक शवों को जोहड़, कुंड और कुओं से निःशुल्क निकाला है। वे बड़े तालाब और जोहड़ में फंसे शवों का भी सफलतापूर्वक रेस्क्यू करते हैं। हालांकि, अब तक उनके पास पानी में उतरने के लिए उचित किट नहीं थी।
सांगवान सर्प मित्र के रूप में भी जाने जाते हैं। वे बरसात के मौसम में घरों और कार्यालयों में घुसे सांपों का रेस्क्यू कर बेजुबान जीवों की जान बचाते हैं। अब तक वे 200 से अधिक सांपों की जान बचा चुके हैं।
कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य कृष्ण धनखड़, रोहित चौधरी, दीपक महला, दलवीर पुनिया फौजी, जगत सिंह, कुलदीप मलिक, मनीष नायक, प्रदीप झाझड़िया, मुमताज खान और रफीक कुरैशी सहित सादुलपुर और आसपास के गांवों के लोग मौजूद रहे।