कृष्ण जन्माष्टमी पर एबीवीपी का पर्यावरण संरक्षण अभियान:नीमकाथाना की गोपाल गौशाला में किया पौधारोपण, प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प
कृष्ण जन्माष्टमी पर एबीवीपी का पर्यावरण संरक्षण अभियान:नीमकाथाना की गोपाल गौशाला में किया पौधारोपण, प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प

नीमकाथाना : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नीमकाथाना स्थित गोपाल गौशाला में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पेड़ों के संरक्षण का संकल्प लिया। साथ ही सभी ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की प्रतिज्ञा भी ली।
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि लोगों को पौधे लगाने को लेकर जागरूक कर रहे हैं। साथ ही उनकी देखभाल का संकल्प लिया जा रहा है। शहर के कई स्थानों पर पौधरोपण किया जाएगा।
कार्यक्रम में गौशाला अध्यक्ष दौलत राम गोयल विशेष रूप से उपस्थित रहे। एबीवीपी से जिला संयोजक प्रवीण चेतानी, भूपेन्द्र कुमावत, नगर अध्यक्ष उमेश अग्रवाल और नगर मंत्री बबलू कटारिया मौजूद रहे। इसके अलावा लवप्रीत, हरिराम सैनी, कुलदीप गुर्जर, पुनीत वर्मा और मोहित वर्मा भी कार्यक्रम में शामिल हुए।