सीकर में ट्रक ने मर्सिडीज को मारी टक्कर:एयरबैग खुलने से बची लोगों की जान, ट्रक ड्राइवर फरार हुआ
सीकर में ट्रक ने मर्सिडीज को मारी टक्कर:एयरबैग खुलने से बची लोगों की जान, ट्रक ड्राइवर फरार हुआ

सीकर : सीकर के सदर थाना इलाके में आज सुबह ओवरटेक करने के चक्कर में एक ट्रक ने मर्सिडीज बेंज गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी। घटना में मर्सिडीज बेंज गाड़ी का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी के एयरबैग खुलने से कोई बड़ी घटना नहीं हुई। वहीं, टक्कर मारने वाला ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सदर पुलिस थाना के सब इंस्पेक्टर संजय वर्मा के मुताबिक घटना सालासर रोड पर चेलासी गांव की है। मर्सिडीज गाड़ी सालासर से सीकर की तरफ आ रही थी। इसी दौरान एक ट्रक में सामने से ओवरटेक करने के चक्कर में गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर वहां से फरार हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस को गाड़ी में कोई भी आदमी नहीं मिला। हालांकि गाड़ी के एयरबैग खुले थे,ऐसे में अंदेशा है कि एयरबैग खुलने से गाड़ी सवार लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई होगी। फिलहाल गाड़ी को सुरक्षित थाने पर लाया जाएगा। मामले में जो भी रिपोर्ट दी जाएगी उसके आधार पर कार्रवाई होगी।