जन्माष्टमी को लेकर सीकर के परकोटे में ट्रैफिक बंद:सूरजपोल गेट से जाट बाजार तक केवल दुपहिया वाहनों को एंट्री, जानें कहां-कहां रहेगी पाबंदी
जन्माष्टमी को लेकर सीकर के परकोटे में ट्रैफिक बंद:सूरजपोल गेट से जाट बाजार तक केवल दुपहिया वाहनों को एंट्री, जानें कहां-कहां रहेगी पाबंदी

सीकर : जन्माष्टमी पर्व के चलते आज सीकर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है। शाम 4 बजे बाद शहर में परकोटे में वाहनों का आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इसके साथ ही सूरजपोल गेट से जाट बाजार की तरफ केवल दुपहिया वाहनों को एंट्री दी जाएगी।
- सीकर में एसबीआई बैंक तबेला गेट से जाट बाजार की तरफ आने-जाने वाले सभी तरह के वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
- दुजोद गेट से अजमेर स्टैंड की तरफ आने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
- सूरजपोल गेट से जाट बाजार की तरफ आने वाले सभी प्रकार के हल्के और भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। केवल दुपहिया वाहनों का प्रवेश होगा।
- सुभाष चौक में कृष्ण जन्मोत्सव और प्रसादी वितरण होने के चलते फतेहपुरी गेट, नानी गेट, मोरी गेट और गली में सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।