श्रीराम शरणम द्वारा मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
श्रीराम शरणम द्वारा मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : श्रीराम शरणम नवलगढ़ की ओर से विप्र मंडल स्थित सत्संग भवन में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक अमृतवाणी पाठ से हुई। इसके बाद भजन गायक सूर्यप्रकाश चोटिया ने “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” सहित भजनों की प्रस्तुति दी। वहीं गायक विकास सोनी ने “चौक पुराओ, माटी रंगाओ, आज मेरे पिया घर आए हैं” भजन प्रस्तुत कर माहौल भक्तिमय कर दिया।
माताओं-बहनों ने भी “मैया मोरी, मैं नहीं माखन खायो” भजन गाकर भगवान को रिझाया। इस दौरान आदर्श विद्या मंदिर के विद्यार्थियों सहित छोटे-छोटे बच्चों ने सजीव झांकियां पेश कीं और दही-हांडी प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अतिथि के रूप में उपस्थित ठाकुर आनंद सिंह ने कहा कि हमें श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेकर निश्चल भाव से अपने कार्य करते रहना चाहिए। कार्यक्रम में मुरलीमनोहर चौबदार, रामकृष्ण शौनक, रामवतार चेजारा, रामगोपाल सैनी, मनोज कुमार, योगेंद्र मिश्र, नरेश चांगल, यश मिश्र, रोहित सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।