पूर्व सैनिकों की मदद के लिए साथिया-2 कार्यक्रम:जीवनसर में 22 अगस्त को कर्नल सुरेंद्र कुमार करेंगे समस्याओं का समाधान, कई टीमें होंगी शामिल
पूर्व सैनिकों की मदद के लिए साथिया-2 कार्यक्रम:जीवनसर में 22 अगस्त को कर्नल सुरेंद्र कुमार करेंगे समस्याओं का समाधान, कई टीमें होंगी शामिल

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ में 22 अगस्त को पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए ‘साथिया-2’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का नेतृत्व रिकॉर्ड सिग्नल कोर के कर्नल सुरेंद्र कुमार कर रहे हैं। उन्होंने 1 जून 2023 को ‘साथिया’ पहल की शुरुआत की थी। अब तक वे 20 हजार से अधिक पूर्व सैनिकों से मिल चुके हैं।
इस कार्यक्रम में कई विशेष टीमें शामिल होंगी। इनमें रिकॉर्ड सिग्नल कोर, आर्मर्ड रिकॉर्ड्स, ग्रेनेडियर रिकॉर्ड्स और मैकेनिकल इन्फैंट्री रिकॉर्ड्स की टीमें शामिल हैं। ये सभी टीमें पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुनेंगी और उनका समाधान करेंगी।
‘साथिया-2’ कार्यक्रम पूर्व सैनिकों के लिए अपनी समस्याएं सामने रखने का अवसर है। वे कर्नल सुरेंद्र कुमार और उनकी टीम से सीधे संवाद कर सकते हैं। टीम उनकी शिकायतों का तुरंत समाधान करने का प्रयास करेगी। यह कार्यक्रम उन सैनिकों के प्रति सम्मान का प्रतीक है, जिन्होंने देश की सेवा की है।