[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एसडीएम के अभद्र व्यवहार के खिलाफ अधिवक्ताओं का अनिश्चितकालीन धरना जारी, वार्ता विफल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

एसडीएम के अभद्र व्यवहार के खिलाफ अधिवक्ताओं का अनिश्चितकालीन धरना जारी, वार्ता विफल

अधिवक्ताओं के आक्रोश से गरमाई नवलगढ़ की सियासत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : तहसील परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान एसडीएम सुनील कुमार झिंगोनिया और अधिवक्ताओं के बीच हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया है। एसडीएम पर अधिवक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार और धमकी भरे शब्दों के आरोप लगाते हुए नवलगढ़ अभिभाषक संघ ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। इस आंदोलन को डीडराइटर, टाईपिस्ट और स्टाम्प वेंडर संघ ने भी पेनडाउन हड़ताल के साथ समर्थन दिया है।

विवाद की शुरुआत

स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार सुबह ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान यह विवाद शुरू हुआ। आरोप है कि एसडीएम झिंगोनिया ने बार के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद आर्य, एडवोकेट सुनील कुमार जाखड़ सहित वरिष्ठ अधिवक्ताओं से अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इससे वकीलों में गहरा आक्रोश फैल गया। इसके तुरंत बाद करीब 40–50 अधिवक्ता बार संघ अध्यक्ष एडवोकेट संपतसिंह शेखावत के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए।

धरने को मिल रहा व्यापक समर्थन

शुक्रवार को धरने पर जय किसान आंदोलन के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश यादव अपने साथियों सहित पहुंचे। शनिवार को एसएफआई जिलाध्यक्ष आशीष पचार, आरएलपी नेता नरेंद्र कड़वाल, और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने समर्थन जताया। शनिवार शाम को पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर वकीलों से वार्ता की और अपना समर्थन दिया।

अधिकारियों के साथ पहली वार्ता विफल

शनिवार दोपहर प्रशासन की ओर से तहसीलदार महेंद्रसिंह रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृत्ताधिकारी राजवीरसिंह चंपावत और थानाधिकारी सीआई सुगनसिंह बिजारणिया धरना स्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने अधिवक्ताओं से करीब आधे घंटे वार्ता कर समाधान का भरोसा दिलाया। लेकिन अधिवक्ताओं ने साफ कह दिया कि जब तक एसडीएम सुनील कुमार झिंगोनिया का तबादला नवलगढ़ से नहीं होता, तब तक धरना जारी रहेगा।

आंदोलन होगा और उग्र

नवलगढ़ अभिभाषक संघ का कहना है कि जिलेभर के अधिवक्ता संगठन उनके साथ खड़े हैं। यदि मांग नहीं मानी गई तो सोमवार से पूरे जिले में आंदोलन और तेज किया जाएगा। नवलगढ़ में वकीलों का यह आंदोलन लगातार तूल पकड़ता जा रहा है ।

Related Articles