स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा रैली निकाली:युवा खिलाड़ियों ने शहीदों को किया नमन, खेलों में दिखाई प्रतिभा
स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा रैली निकाली:युवा खिलाड़ियों ने शहीदों को किया नमन, खेलों में दिखाई प्रतिभा

पिलानी : 79वें स्वतंत्रता दिवस पर पिलानी में युवा एथलीटों ने तिरंगा रैली निकाली। पार्षद राजकुमार नायक के नेतृत्व में हाई स्कूल स्पोर्ट्स ग्राउंड से शुरू हुई रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी।तिरंगा रैली में शामिल युवा एथलीटों व स्पोर्ट्स ट्रेनर ने देश की आजादी में योगदान देने वाले शहीदों के सम्मान में देशभक्ति के नारे लगाए।
रैली में 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, वॉलीबॉल, लॉन्ग जंप आदि इनडोर व आउटडोर गेम्स के क्षेत्र के उदीयमान खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। हाई स्कूल स्पोर्ट्स ग्राउंड से भारत माता की जय और वन्दे मातरम के नारों के साथ रैली को रवाना किया गया।
5 किमी की तिरंगा रैली के दौरान खिलाड़ियों ने अमर शहीद भगत सिंह, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व कारगिल शहीद मेजर प्रदीप शर्मा की प्रतिमाओं पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। जिसके बाद वापस स्पोर्ट्स ग्राउंड पर पहुंच कर रैली का समापन किया गया।
इस मौके पर पार्षद राजकुमार नायक, स्पोर्ट्स ट्रेनर राजन, कोच हेमंत नायक, कोच हेमंत कुमार जांगिड़, अरविंद आदि स्पोर्ट्स कोच व खिलाड़ी भी रैली में शामिल हुए।