स्वतंत्रता दिवस पर खेतड़ी उपखंड की वीरांगनाओं का किया सम्मान, 119 ने किया रक्तदान
स्वतंत्रता दिवस पर खेतड़ी उपखंड की वीरांगनाओं का किया सम्मान, 119 ने किया रक्तदान

खेतडीनगर : केसीसी के दीनबंधु मैरिज पैलेस में शुक्रवार को शहीद कमांडो हवलदार ईश्वरसिंह फाउंडेशन के सौजन्य से स्वतंत्रता दिवस के अवसर “एक दिन शहीदों के नाम” कार्यक्रम के तहत वीरांगना सम्मान समारोह व रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सुरेश कुमार जांगिड़ थे, जबकि अध्यक्षता भूतपूर्व सैनिक समिति अध्यक्ष कैप्टन केशर देव गुर्जर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी हरीराम गुर्जर, सुभाष तातीजा, बासियाल सरपंच मदनलाल बोहरा, शेरसिंह कृष्णिया, रवां सरपंच मोहरसिंह, ब्रह्मानंद दौचानिया मौजूद थे। मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कैप्टन केशर देव गुर्जर ने कहा कि यह आयोजन शहीदों की स्मृति को जीवंत रखने और युवाओं को देशभक्ति के प्रेरणास्रोत से जोड़ने का माध्यम है।
मुख्य अतिथि कर्नल सुरेश कुमार जांगिड़ ने शहीद कमांडो हवलदार ईश्वरसिंह फाउंडेशन की पहल की सराहना करते हुए कहा कि शहीद हमारे राष्ट्र की अमूल्य धरोहर हैं। उनका बलिदान हमें याद दिलाता है कि आज़ादी कितनी कठिनाइयों से हासिल हुई है। हमें न केवल इसे बनाए रखना है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों तक इसकी रक्षा की भावना पहुंचानी है। सम्मान समारोह में अतिथियों ने खेतड़ी उपखंड के शहीद की नौ वीरांगनाओं को प्रतिक चिन्ह एवं प्रस्तती पत्र देकर सम्मान किया। कार्यक्रम आयोजक जतन गुर्जर ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया साथ ही उन्होंने बताया कि वीरांगना सम्मान समारोह का आयोजन किया प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर किया जाएंगा। सम्मान समारोह के दौरान पूर्व सैनिकों का भी सम्मान किया गया साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें सीता ब्लड सेंटर नीमकाथाना की टीम ने 119 यूनिट रक्त संग्रहण किया। संचालन शीशराम गुर्जर ने किया।
इस मौके पर कैप्टन रामनिवास, ओमप्रकाश, उम्मेद, शुभकर्ण, हवलदार गोकुल, सुभाष, अमरसिंह, एनके बनवारी, रतिराम, राजकुमार, कैप्टन शुभकरण, नौरंग, महेंद्रसिंह, राधेश्याम पोसवाल, हवलदार प्रतापसिंह, देशराज, अमरसिंह, महिपाल, कैलाश चंद, ईश्वरसिंह, सज्जन पाल आदि मौजूद थे।