[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नगर पालिका रतननगर की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न, विकास कार्यो पर हुई चर्चा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नगर पालिका रतननगर की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न, विकास कार्यो पर हुई चर्चा

नगर पालिका रतननगर की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न, विकास कार्यो पर हुई चर्चा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : नगरपालिका रतननगर की साधारण सभा को नगरपालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर की अध्यक्षता में सोर्हाद पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। बैठक में रखे गये सभी प्रस्तावों पर सर्व-सम्मति से सहमति जताई गई। अधिशाषी अधिकारी भरत गौड़ ने बताया कि बैठक में पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग से शहर पन्नाह दिवार तक वाया राज. अस्पताल तक सी.सी. सड़क निर्माण कार्य, अस्पताल मार्ग पर प्रवेश द्वार निर्माण, पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग से राज. अस्पताल मार्ग के नामकरण, डोर-टु-डोर कचरा संग्रहण कार्य, पुरानी डिग्गी वार्ड नं. 06 व 05 की पाईप लाईल डालने के कार्य, पूर्व अध्यक्ष स्व. सत्यनारायण गुर्जर की प्रतिमा लगाने पर विचार विमर्श किया जाकर सर्व-सम्मति से सभी प्रस्तात बहुमत के साथ पारित कर दिये गये। अधिशाषी अधिकारी भरत गौड़ ने बताया कि पूर्व पालिकाध्यक्ष स्व. सत्यनारायण गुर्जर का कोरोना के चलते मात्र अल्प समय के कार्यकाल में ही उनका देहांत हो जाने के कारण सभी उपस्थित सदस्यों की भावना को मध्यनजर रखते हुए यह प्रस्ताव पारित किया गया।

बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा न्यू हिरोज क्लब को जिसकी राशि जमा बताई जा रही है को नियमानुसार पट्टा जारी किये जाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। बैठक के दौरान पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर, उपाध्यक्ष असगर खां, पार्षद सुनीता देवी, सहीराम, लतीफ चुनगर, ओमप्रकश जांगिड़, विक्रम सिंह, प्रेमरत्न शर्मा, वीणा देवी, किरण देवी, विजय कुमार शर्मा, ईन्दु शर्मा आदि उपस्थित रहें। बैठक की कार्यवाही का संचालन कनिष्ठ सहायक मनोहर सिंह ने किया।

Related Articles