ग्राम विकास अधिकारी राधेश्याम सैनी पर्यावरण के क्षेत्र में जिलास्तर पर होंगे सम्मानित
ग्राम विकास अधिकारी राधेश्याम सैनी पर्यावरण के क्षेत्र में जिलास्तर पर होंगे सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : ग्राम विकास अधिकारी राधेश्याम सैनी को ग्राम पंचायत डाडा फतेहपुरा में चारागाह विकास कार्य एवं ग्राम शिमला में चारागाह विकास कार्य तथा 15 हजार से अधिक वृक्षारोपण करने पर झुंझुनू में आयोजित जिलास्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। सैनी लंबे समय से पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। अब तक 15 हजार से भी अधिक पेड़ लगा चुके हैं। तथा उन पेड़ों की पूरी सार संभाल भी करते है। शिमला के अटल सेवा केंद्र में बहुत सुंदर बगीचा भी बनाया है। सैनी को शिमला सरपंच रीना देवी, समाजसेवी राजेंद्र यादव, सरपंच प्रतिनिधि शीशराम निनानीया, पत्रकार डॉ रामानंद शर्मा पूर्व सरपंच धर्मेंद्र यादव, धर्मपाल ढाणी, मंडल अध्यक्ष बनवारीलाल यादव, समाजसेवी बजरंगलाल यादव, कंवर सिंह मास्टर सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।