महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जाखल के अध्यापक बने भामाशाह
विधायक विक्रम सिंह जाखल के हाथों बच्चों को पहनाए टाई-बेल्ट, बच्चों के खिले चेहरे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मुकेश शेखावत
गुढ़ागौड़जी : शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं, बल्कि अनुशासन, पहचान और आत्मविश्वास से भी जुड़ी होती है। इसी सोच को साकार करते हुए महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, जाखल के अध्यापकों ने एक मिसाल पेश की। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने मिलकर स्वयं के खर्च से विद्यार्थियों के लिए टाई, बेल्ट और आई-कार्ड उपलब्ध कराए और उन्हें पहनाकर विद्यालय में अनुशासन एवं एकरूपता का नया वातावरण बनाया।
विधायक ने किया साइंस फैकल्टी का उद्घाटन
इस अवसर पर नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल ने विद्यालय में साइंस फैकल्टी का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने शिक्षकों के इस सामूहिक प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय के अध्यापकों का यह कदम बच्चों के भविष्य को निखारने और शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने की दिशा में सराहनीय है।
कार्यक्रम में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आत्माराम एवं एसीबीईओ नेकीराम विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। संस्था प्रधान राजपाल गोदारा ने बताया कि विद्यालय परिवार ने यह निर्णय लिया कि बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ-साथ उनके ड्रेस कोड और पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इस पहल में व्याख्याता संदीप महला, वरिष्ठ अध्यापक जगदीश जाखड़, महेश कानसुजिया, महेश यादव, मनोज बड़बड़िया, मनोज कुमारी, राजेश मुंड, नरेश सोहु, कुमार विक्रम, बन्ने सिंह, रोहिताश, रविंद्र, माया चौधरी, माया आलदिया, मुन्नी, राजबाला, सरोज, मंजुलता सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-कर्मचारी शामिल रहे।