पिलानी के भूतनाथ धाम में पहली बार भव्य जन्माष्टमी मेला लगेगा, बालाजी महाराज की मूर्ति स्थापना होगी
पिलानी के भूतनाथ धाम में पहली बार भव्य जन्माष्टमी मेला लगेगा, बालाजी महाराज की मूर्ति स्थापना होगी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पिलानी स्थित भूतनाथ धाम में आगामी 16 अगस्त, शनिवार को भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। भूतनाथ सेवा समिति ने बताया कि इस अवसर पर भूतनाथ धाम में बालाजी महाराज की भव्य मूर्ति स्थापना भी की जाएगी। समिति सदस्यों के अनुसार, लगभग 50 वर्ष पूर्व चैतन गिरीजी महाराज ने इसी भूतनाथ धाम में समाधि ली थी, जिसके बाद पहली बार यहां इतना बड़ा धार्मिक आयोजन हो रहा है। मेले के दिन भजन संध्या, प्रसाद वितरण और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। सहायक राजस्व अधिकारी जय सिंह नायक ने बताया कि इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह है और आसपास के भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। भूतनाथ सेवा समिति के सदस्य संतकुमार निर्मल, गिरधर पांडे, सुनील कुमार मित्तल, कैलाश डाडा, महेंद्र सैनी, योगाचार्य बाबूलाल नायक सहित अन्य सदस्य आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। श्रद्धालुओं का मानना है कि इस आयोजन से न केवल धार्मिक वातावरण सशक्त होगा बल्कि पिलानी क्षेत्र में आस्था और एकता का संदेश भी प्रसारित होगा।