पिकअप ने बाइक सवार काे टक्कर मारी, टेम्पो ने कुचला;25 फीट दूर सड़क किनारे गिरा युवक; मौके पर ही तोड़ा दम
पिकअप ने बाइक सवार काे टक्कर मारी, टेम्पो ने कुचला;25 फीट दूर सड़क किनारे गिरा युवक; मौके पर ही तोड़ा दम

झुंझुनूं : झुंझुनूं में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार उछलकर 25 फीट दूर सड़क किनारे गिरा। पिकअप के पीछे आ रहा टेम्पो बेकाबू हो गया और उसने युवक को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट मंड्रेला थाना क्षेत्र में झुंझुनूं रोड पर KTA प्लांट के पास
पिकअप ने मारी टक्कर, टेम्पो ने कुचला
मंड्रेला थाने के ASI रामसिंह ने बताया- हादसे में दिलावरपुरा निवासी अजय चौधरी (40) की मौत हुई है। वह झुंझुनूं से अपने गांव दिलावरपुरा जा रहा था। वहीं श्रद्धालुओं से भरी पिकअप झुंझुनूं के सीसीया से निशान (ध्वजा) लेने के लिए गोगामेड़ी जा रही थी। तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे अजय उछलकर सड़क किनारे गिरा। इस दौरान पीछे से आ रहा टेंपो बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतर गया और अजय उसके नीचे आ गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से अजय को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पुलिस ने पिकअप और टेंपो जब्त कर लिया है।
दो साल पहले भी हुआ था एक्सीडेंट
ASI रामसिंह ने बताया- अजय के भाई राजपाल ने मामला दर्ज करवाया है। युवक अविवाहित था। दो साल पहले झुंझुनूं में प्राइवेट नौकरी करता था। इस दौरान एक सड़क हादसे में वह घायल हो गया था। इसके बाद वह गांव में ही रहकर पिता के साथ खेती करने लगा था।