पीएम श्री स्कूल में डिजिटल शिक्षा:तीन नए इंटरएक्टिव पैनल का उद्घाटन किया
पीएम श्री स्कूल में डिजिटल शिक्षा:तीन नए इंटरएक्टिव पैनल का उद्घाटन किया

सरदारशहर : सरदारशहर स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेजड़ा में डिजिटल शिक्षा को नई दिशा मिली है। विद्यालय में 13 अगस्त को तीन नए इंटरएक्टिव पैनल का उद्घाटन किया गया। सीबीओ सरदारशहर ओमदत्त सारण, एसबीओ प्रथम सुभाष सोनगरा, प्राचार्य हरिप्रसाद सरावग और एडीएमसी सदस्य प्रताप सिंह सारण ने संयुक्त रूप से इन पैनल का उद्घाटन किया। इससे पहले विद्यालय में राज्य सरकार द्वारा दो इंटरएक्टिव बोर्ड लगाए गए थे।
नए इंटरएक्टिव पैनल विकास कोष और मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना के तहत खरीदे गए हैं। अब विद्यालय की कक्षा 8 से 12 तक सभी कक्षाओं में इंटरएक्टिव बोर्ड की सुविधा उपलब्ध है। पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में स्मार्ट टीवी के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है। इन सभी डिजिटल सुविधाओं के साथ पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेजड़ा अब एक पूर्ण हाईटेक विद्यालय बन गया है।