सुजानगढ़ में पानी की किल्लत से लोग परेशान:वार्ड 24 के सैकड़ों लोगों ने जलदाय विभाग के एईएन कार्यालय का किया घेराव
सुजानगढ़ में पानी की किल्लत से लोग परेशान:वार्ड 24 के सैकड़ों लोगों ने जलदाय विभाग के एईएन कार्यालय का किया घेराव

सुजानगढ़ : पानी की समस्या को लेकर बुधवार को वार्ड न.24 के सैकड़ों लोगों ने पार्षद दीनदयाल पारीक के नेतृत्व में जलदाय विभाग के एईएन ऑफिस पहुंचकर अधिकारियों का घेराव किया। वार्ड के लोगों ने बताया कि उनके वार्ड में 10 दिन से पानी की सप्लाई नहीं आ रही है।
पार्षद ने बताया कि अधिकारियों से बात करते हैं तो वो एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल देते हैं। हमारी मांग है कि तीन चार दिन से सप्लाई आनी चाहिए। वहीं सुनवाई से सम्बन्धित आपणी योजना का अधिकारी सुजानगढ़ बैठना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान जलदाय विभाग के एईएन सुनील कुमार को लोगों ने खरी खोटी सुनाई और आपणी योजना के एक्सईएन से फोन पर बात की।
एक्सईएन के समस्या समाधान के आश्वासन के बाद लोग माने। प्रदर्शन करने वालों में हेमंत फूलभाटी, एडवोकेट दशरथ सिंह, रामनिवास दायमा, मानक दायमा, रामू जांगिड़, भंवर जांगिड़, गिरधारी धोबी, मूलचंद शर्मा, गोपी दर्जी, दामोदर दाधीच, दिनेश नाई, श्याम स्वामी, श्याम दाधीच, मुकेश जांगिड़, बाबूलाल दायमा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।