सीकर में जयपुर एसीबी ग्रामीण की टीम की ट्रेप की बड़ी कार्रवाई
समसा का AAO और AEN का दलाल रिश्वत लेते गिरफ्तार:AEN फरार, स्कूल में निर्माण कार्य की बकाया रकम पास करवाने की एवज में मांगे थे लाखों रुपए

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर में आज जयपुर ग्रामीण एसीबी टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने सीकर में अतिरिक्त जिला परियोजना,समग्र शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता(AEN) खुमाराम के लिए रिश्वत लेते उसके दलाल और ऑफिस के ही AAO को गिरफ्तार किया है। हालांकि AEN मौके से फरार है। जिसकी तलाश जारी है।
जयपुर ग्रामीण एसीबी के एडिशनल एसपी सुनील सिहाग ने बताया- परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसकी फर्म के द्वारा सीकर के देवास गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में कमरों का निर्माण किया था। जिसकी बकाया राशि 27 लाख रुपए को पास करने की एवज में AEN खुमाराम ने 60 हजार और AAO रामचंद्र ने 45 हजार रुपए की मांग की जा रही है।

इस शिकायत का सत्यापन करवाया गया। जिसके बाद आज मामले में AEN खुमाराम के दलाल कमल कुमार कुमावत(प्राइवेट व्यक्ति) और कार्यालय के AAO रामचंद्र को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। कमल कुमार कुमावत को 60 हजार रुपए और AAO रामचंद्र को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। AEN खुमाराम कार्रवाई की भनक लगने के चलते फरार हो गया। जिसकी अब तलाश की जा रही है।
बता दें कि कमल कुमार कुमावत सीकर में ईमित्र सेंटर चलाता है। जो डिपार्टमेंट से जुड़े ऑनलाइन टेंडर जैसे काम भी करता था। ऐसे में वह AEN खुमाराम और अन्य लोगों के संपर्क में था।